कार्बोहाइड्रेट क्या है (carbohydrate in hindi) — परिभाषा, वर्गीकरण, गुण एवं महत्व लिखिए | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
2 min readJun 4, 2022

--

सब बहुहाइड्रोक्सी एल्डिहाइड, कीटोन या अन्य सभी योगिक जो जल के साथ अपघटित हो कर‌ यह पदार्थ देते हैं, कार्बोहाइड्रेट (carbohydrate in hindi)‌ कहलाते है ।

जैसे — ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज, स्टार्च तथा सेलूलोज आदि ।

कार्बोहाइड्रेट क्या है (carbohydrate in hindi) - परिभाषा, वर्गीकरण, गुण एवं महत्व लिखिए | Agriculture Studyy

कार्बोहाइड्रेट के प्रमुख उदाहरण -

ग्लूकोज, फ्रुक्टोज — C6H12O6 या C6(H₂O)6
चीनी या सुक्रोज — C12H22O11 या C12(H₂O)11
स्टार्च या सेलुलोज — (C6H10O5)n या [C6 (H₂O)5]n

कार्बोहाइड्रेट की परिभाषा | definition of carbohydrate in hindi

कार्बोहाइड्रेट की आधुनिक परिभाषा निम्न प्रकार है -

“सब बहुहाइड्रिक (polyhydric) ऐल्डीहाइड अथवा कीटोन या अन्य यौगिक जो जल अपघटित (hydrolysc) होकर यह पदार्थ देते हैं, कार्बोहाइड्रेट (carbohydrate in hindi)‌ कहलाते हैं ।”

ये भी पढ़ें :-

जीव रसायन क्या है अर्थ, परिभाषा एवं महत्व व कार्य-क्षेत्र

प्रोटीन क्या है परिभाषा, वर्गीकरण एवं स्त्रोत व उनका महत्व

लिपिड क्या है इनके गुण, वर्गीकरण एवं महत्व लिखिए

कार्बोहाइड्रेट कितने प्रकार के होते है? | types of carbohydrate in hindi

कार्बोहाइड्रेट के प्रमुख प्रकार -

  1. मोनो-सैकराइड ( mono-saccharides )
    2. ओलीगो-सैकराइड ( oligo-saccharides )
    ( i ) डाई-सैकराइड ( di-saccharides )
    ( ii ) ट्राई-सैकराइड ( tri-saccharides )
    ( iii ) ट्रेटा-सैकराइड ( tetra-saccharides )
    3. पोली-सैकराइड ( poly-saccharides )

ये भी पढ़ें :-

विटामिन क्या है उनका वर्गीकरण, स्रोत, कमी के लक्षण एवं रोग लिखिए

वनस्पति विज्ञान किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं वनस्पति विज्ञान की शाखाएं

पादप कार्यिकी या पादप शरीर क्रिया विज्ञान क्या है इसकी परिभाषा लिखिए

दैनिक जीवन में कार्बोहाइड्रेट्स का क्या महत्त्व है? | Impotance of carbohydrate in hindi

कार्बोहाइड्रेट अत्यन्त महत्त्वशाली पदार्थ होते हैं । रोटी, कपड़ा तथा मकान आदि सभी से इनका गहरा सम्बन्ध है ।

दैनिक जीवन में कार्बोहाइड्रेट का महत्त्व निम्न प्रकार कर सकते हैं -

  • ग्लूकोज अनेकों मिठाइयाँ, बिस्कुट तथा मुरब्बे बनाने में काम आता है । यह बच्चों व दुर्बल रोगियों को शक्ति प्रदान करने हेतु भोजन के रूप में उपयोग में लाया जाता है । यह कैलशियम ग्लूकोसेट तथा ग्लूकोज इन्जेक्शनों एवं औषधियों में प्रयोग किया जाता है । यह किण्वीकरण द्वारा एथिल ऐल्कोहॉल तथा शराब बनाने के काम में लाया जाता है ।
  • फ्रुक्टोस भी मिठाइयाँ बनाने में काम में लाया जाता है । मधुमेह (बहुमूत्र — diabetes) के रोगियों के लिये इसका प्रयोग चीनी आदि अन्य शर्कराओं की अपेक्षा अधिक अच्छा है ।
  • स्टार्च (चीनी) मिठाइयाँ व शर्बत बनाने में तथा भोजन के अन्य पदार्थों को मीठा करने के काम आती है । यह फलों को सुरक्षित रखने तथा इनसे मुरब्बे बनाने में भी उपयोग में लायी जाती है ।

Read more...

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet