कृषि फार्म या प्रक्षेत्र‌ किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार व विशेषताएं लिखिए

Agriculture Studyy
3 min readJul 17, 2021

--

वह स्थान या भूमि का वह टुकड़ा जहां कुछ फसलें उगाई जाती है, अथवा कुछ पशु पाले जाते है उसे कृषि फार्म या प्रक्षेत्र‌ (agricultural farm in hindi) कहते हैं ।

कृषि फार्म या प्रक्षेत्र‌ किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार व विशेषताएं लिखिए

ये भी पढ़ें :-

कृषि (एग्रीकल्चर) क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसके प्रकार, लाभ व विशेषताएं

कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र

फार्म या प्रक्षेत्र‌ प्रबन्ध क्या है एवं इसके उद्देश्य व कार्य-क्षेत्र लिखिए

प्रक्षेत्र‌ या फार्म क्या है? | farm in hindi

कृषि व्यवसाय का नाम लेते ही भूमि का अहसास सहज ही हो जाता है, क्योंकि कृषि व्यवसाय के लिये सर्वप्रथम भूमि का होना अति आवश्यक होता है ।

अत: कृषि व्यवसाय के अन्तर्गत प्रयोग की जा रही आवश्यक भूमि की मात्रा को ही प्रक्षेत्र या फार्म (farm in hindi) कहते हैं ।

प्रक्षेत्र या फार्म का अर्थ (meaning of farm in hindi) -

कृषि अर्थशास्त्र विषय के अन्तर्गत प्रक्षेत्र (farm in hindi) तथा कृषि — जोत (agricultural — honding) दोनों शब्दों का समान अर्थ में प्रयोग किया जाता है ।

अतः प्रक्षेत्र या फार्म भूमि का वह भाग (भू — भाग) है जिसको कृषक कृषि व्यवसाय के लिए प्रयोग करता है ।

ये भी पढ़ें :-

कृषि साख या ‌कृषि‌ वित्त क्या है एवं इसका वर्गीकरण, आवश्यकताएं व समस्याएं

हरित क्रांति क्या है इसके प्रभाव एवं उद्देश्य व समस्याएं

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र क्या है इसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं विषय क्षेत्र

प्रक्षेत्र या फार्म की परिभाषा लिखिए? | definition of farm in hindi

प्रक्षेत्र या फार्म की परिभाषा (definition of farm in hindi) — “विश्व के अधिकतर खाद्य — पदार्थ भूमि के छोटे — छोटे टुकड़ों पर उगाये जाते हैं, जिन्हें प्रक्षेत्र कहते हैं ।

डी० एस० चौहान के अनुसार -

“भूमि के एक या अनेक टुकड़े जो एक कृषि उद्यम के लिए एक प्रबन्ध व्यवस्था में प्रयोग किये जाते हैं , प्रक्षेत्र कहलाते हैं ।”

“A piece or pieces of land operated as single unit of agriculture enterprise under one management.” — D.S. Chauhan

कृषि फार्म या प्रक्षेत्र‌ किसे कहते है? | agriculture farm in hindi

इसके अभिविन्यास में भवन, फार्म (farm in hindi) नाली एवं छोटे — बड़े खेत सम्मिलित होते हैं जबकि इसकी योजना में फसल चयन, फसल चक्र, फसल मिश्रण, जल संरक्षण आदि को सम्मिलित किया जाता है ।

जोहन्सन के कथनानुसार — “कृषि प्रक्षेत्र (agricultural farm in hindi) का अभिप्राय उस निश्चित स्वामित्व के स्थान से है जहाँ पर फसलें उगायी जाती हैं अथवा पशुपालन किया जाता है ।”

ये भी पढ़ें :-

कृषि (एग्रीकल्चर) क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसके प्रकार, लाभ व विशेषताएं

कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र

फार्म या प्रक्षेत्र‌ प्रबन्ध क्या है एवं इसके उद्देश्य व कार्य-क्षेत्र लिखिए

कृषि प्रक्षेत्र या फार्म की विशेषताएं लिखिए? | features of agricultural farm in hindi

कृषि प्रक्षेत्र या फार्म की प्रमुख विशेषताएँ -

  • आकृति ( Shape )
  • धरातल ( Topography )
  • सिंचाई के साधन ( Means of Irrigation )
  • यंत्रों की उपलब्धता ( Availability of Tools )

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet