कृषि फार्म या प्रक्षेत्र किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार व विशेषताएं लिखिए
वह स्थान या भूमि का वह टुकड़ा जहां कुछ फसलें उगाई जाती है, अथवा कुछ पशु पाले जाते है उसे कृषि फार्म या प्रक्षेत्र (agricultural farm in hindi) कहते हैं ।
ये भी पढ़ें :-
कृषि (एग्रीकल्चर) क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसके प्रकार, लाभ व विशेषताएं
कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र
फार्म या प्रक्षेत्र प्रबन्ध क्या है एवं इसके उद्देश्य व कार्य-क्षेत्र लिखिए
प्रक्षेत्र या फार्म क्या है? | farm in hindi
कृषि व्यवसाय का नाम लेते ही भूमि का अहसास सहज ही हो जाता है, क्योंकि कृषि व्यवसाय के लिये सर्वप्रथम भूमि का होना अति आवश्यक होता है ।
अत: कृषि व्यवसाय के अन्तर्गत प्रयोग की जा रही आवश्यक भूमि की मात्रा को ही प्रक्षेत्र या फार्म (farm in hindi) कहते हैं ।
प्रक्षेत्र या फार्म का अर्थ (meaning of farm in hindi) -
कृषि अर्थशास्त्र विषय के अन्तर्गत प्रक्षेत्र (farm in hindi) तथा कृषि — जोत (agricultural — honding) दोनों शब्दों का समान अर्थ में प्रयोग किया जाता है ।
अतः प्रक्षेत्र या फार्म भूमि का वह भाग (भू — भाग) है जिसको कृषक कृषि व्यवसाय के लिए प्रयोग करता है ।
ये भी पढ़ें :-
कृषि साख या कृषि वित्त क्या है एवं इसका वर्गीकरण, आवश्यकताएं व समस्याएं
हरित क्रांति क्या है इसके प्रभाव एवं उद्देश्य व समस्याएं
कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र क्या है इसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं विषय क्षेत्र
प्रक्षेत्र या फार्म की परिभाषा लिखिए? | definition of farm in hindi
प्रक्षेत्र या फार्म की परिभाषा (definition of farm in hindi) — “विश्व के अधिकतर खाद्य — पदार्थ भूमि के छोटे — छोटे टुकड़ों पर उगाये जाते हैं, जिन्हें प्रक्षेत्र कहते हैं ।”
डी० एस० चौहान के अनुसार -
“भूमि के एक या अनेक टुकड़े जो एक कृषि उद्यम के लिए एक प्रबन्ध व्यवस्था में प्रयोग किये जाते हैं , प्रक्षेत्र कहलाते हैं ।”
“A piece or pieces of land operated as single unit of agriculture enterprise under one management.” — D.S. Chauhan
कृषि फार्म या प्रक्षेत्र किसे कहते है? | agriculture farm in hindi
इसके अभिविन्यास में भवन, फार्म (farm in hindi) नाली एवं छोटे — बड़े खेत सम्मिलित होते हैं जबकि इसकी योजना में फसल चयन, फसल चक्र, फसल मिश्रण, जल संरक्षण आदि को सम्मिलित किया जाता है ।
जोहन्सन के कथनानुसार — “कृषि प्रक्षेत्र (agricultural farm in hindi) का अभिप्राय उस निश्चित स्वामित्व के स्थान से है जहाँ पर फसलें उगायी जाती हैं अथवा पशुपालन किया जाता है ।”
ये भी पढ़ें :-
कृषि (एग्रीकल्चर) क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसके प्रकार, लाभ व विशेषताएं
कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र
फार्म या प्रक्षेत्र प्रबन्ध क्या है एवं इसके उद्देश्य व कार्य-क्षेत्र लिखिए
कृषि प्रक्षेत्र या फार्म की विशेषताएं लिखिए? | features of agricultural farm in hindi
कृषि प्रक्षेत्र या फार्म की प्रमुख विशेषताएँ -
- आकृति ( Shape )
- धरातल ( Topography )
- सिंचाई के साधन ( Means of Irrigation )
- यंत्रों की उपलब्धता ( Availability of Tools )