कोशिका (cell in hindi) क्या है यह कितने प्रकार की होती है सचित्र वर्णन कीजिए | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
2 min readOct 13, 2022

--

कोशिका (cell in hindi) की खोज इंगलैण्ड के वैज्ञानिक राबर्ट हुक ने (1665) में मैगनीफाइन्ग लैन्स से कार्क की रचना का अध्ययन किया ।

उन्होंने बताया कि कार्क शहद की मक्खी के छत्ते के समान खाली वेश्मों का बना होता है जिनके लिये हुक ने cell (Gr. Kytos = hollow space) शब्द दिया ।

कोशिका का अर्थ | cell meaning in hindi

के कोशिका के अल्ट्रा-संरचनात्मक अध्ययन को अल्ट्रा — संरचनात्मक कोशिका विज्ञान कहते हैं

कोशिका का अर्थ (cell meaning in hindi) — “जीवों की सरंचना में कोशिका एक आकारकी तथा शरीर क्रियात्मक इकाई होती है ।”

कोशिका क्या है परिभाषा लिखिए? | defination of cell in hindi

कोशिका की परिभाषा — “कोशिका शरीर की सबसे छोटी संरचनात्मक एवं ‌क्रियात्मक इकाई है, कोशिका (cell in hindi) कहलाती है ।”

ये भी पढ़ें :-

वनस्पति विज्ञान किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं वनस्पति विज्ञान की शाखाएं

पादप प्रजनन क्या है इसकी प्रमुख विधियां एवं उद्देश्य व महत्व

पादप कार्यिकी या पादप शरीर क्रिया विज्ञान क्या है

कोशिका कितने प्रकार की होती है? | types of cell in hindi

कोशिका मुख्यत: दो प्रकार की होती है -

  • प्रोकैरियोटिक कोशिका ( Prokaryotic Cells )
  • यूकैरियोटिक कोशिका ( Eukaryotic Cells )

1. प्रोकैरियोटिक कोशिका ( prokaryotic cells ) -

कोशिका जिनमें व्यवस्थित न्यूक्लियस अर्थात् न्यूक्लीय झिल्ली नहीं होती है । जैसे बैक्टीरिया तथा नील — हरित शैवाल । प्रौकैरियोटिक कोशिकायें छोटी सामान्यतः लगभग 1u ( एक माइक्रोन ) व्यास की होती हैं तथा इनकी संरचनात्मक व्यवस्था आपेक्षित सरल होती है ।

2. यूकैरियोटिक कोशिका ( eukaryotic cells ) -

कोशिका जिनमें सुव्यवस्थित न्यूक्लियस होता है , जो कि साइटोप्लाज्म में न्यूक्लीय झिल्ली द्वारा अलग रहता है । सभी उच्च वर्गीय जीव यूकैरियोटिक होते हैं ।

ये भी पढ़ें :-

असंगतता किसे कहते है इसके प्रकार

अनिषेक फलन किसे कहते है एवं इसके प्रकार

बहुभ्रूणता किसे कहते है एवं इसके प्रकार

पादप कोशिका एवं उसके विभिन्न भागों का सचित्र वर्णन कीजिए?

लाइट माइक्रोस्कोप व इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप के अध्ययन के आधार पर साइटोप्लाज्म के भाग निम्नलिखित होते हैं -

  • कोशिकाद्रव्यी मैट्रिक्स ( Groundplasm or matrix )
  • प्लाज्मालैमा ( Plasmalemma )
  • अन्तद्रव्यी जालिका ( Endoplasmic Reticulum )
  • टोनोप्लास्ट एवं रिक्तिका ( Tonoplast and vacuole )
  • स्फैरोसोम्स ( Spherosomes )
  • राइबोसोम्स ( Ribosomes )
  • लाइसोसोम्स ( Lysosomes )
  • गोल्जी काय ( Golgi apparatus )
  • कोशिकाद्रव्यी अन्तर्वेश ( Cytoplasmic inclusions )
  • प्लैस्टिड ( Plastids )
  • माइटोकान्ड्रिया ( Mitochondria )

Read more...

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet