चारागाह प्रबंधन किसे कहते है पशुपालन व्यवसाय में इसका महत्व एवं इसके प्रकार लिखिए | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
2 min readAug 8, 2021

--

किसी खाली मैदान या भूमि के टुकड़े पर हरा चारा या हरी घास उगाकर उस स्थान को पशुओं के चराने योग्य बनाना ही चारागाह प्रबंधन (pasture management in hindi) कहलाता है ।

चारागाह प्रबंधन किसे कहते है पशुपालन व्यवसाय में इसका महत्व एवं इसके प्रकार लिखिए

ये भी पढ़ें : -

भारतीय देसी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान बताएं

विदेशी नस्लों की गाय एवं उनकी पहचान बताएं

देसी गाय और विदेशी गाय की नस्लों में अंतर लिखिए

चारागाह का क्या अर्थ है? | meaning of pasture in hindi

चारागाह से तात्पर्य (pasture in hindi) उस स्थान या भूमि के टुकड़े से है जहां पर हरी घास पशुओं के चराने के लिए उगाई जाती है ।

अर्थात् ऐसी भूमि या मैदान जहां पर हरी घास उगाकर मुख्यत: पशुओं के चरने के लिए ही खाली छोड़ दी जाती है ।

चारागाह किसे कहते है? | pasture in hindi

चारागाह की परिभाषा — “उस खाली भूमि या खेत में जहां प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से उगाए गए पौष्टिक और स्वादिष्ट हरे चारे को पशुओं को चराया जाता है उस स्थान को ही चारागाह (pasture in hindi) कहा जाता है।”

“On that vacant land or field where animals are grazed by natural or artificially grown nutritious and tasty green fodder, that place is called pasture.

ये भी पढ़ें : -

पशुपालन (animal husbandry in hindi) की पूरी जानकारी हिंदी में

पशुधन क्या है इसके लाभ एवं कृषि में पशुधन का क्या महत्व है

डेयरी फार्म या पशुशाला निर्माण की प्रमुख विधियां एवं आवश्यक भवन व शेड्स बताएं

चरागाह का क्या महत्व है? Importance of pasture in hindi

भारतीय कृषि एवं पशुपालन में चारागाहों का बड़ा महत्व है ।

हमारे देश में भौगालिक क्षेत्रफल का लगभग 4 प्रतिशत भाग चारागाहों के रूप में पाया जाता है । इसके अलावा और भी ऐसे मैदान हैं, जो कृषि के योग्य नहीं हैं और चारागाहों के रूप में काम में लाये जाते हैं ।

भारत में विश्व के सबसे अधिक मवेशी है, दुनिया की कुल भैंसों का 57% व गाय — बैलों का 16% भारत में है (18 वीं पशुधन गणना — 2008) वर्ष 2008 की मवेशी गणना के अनुसार, देश में करीब 19.90 करोड़ गाय — बैल तथा 10–53 करोड़ भैंसे हैं ।

ये भी पढ़ें : -

पशुपालन संबंधित योजनाएं एवं उनके लाभ लिखिए

पशुधन बीमा योजना की पूरी जानकारी हिंदी में

फार्म या प्रक्षेत्र‌ प्रबन्ध क्या है एवं इसके उद्देश्य व कार्य-क्षेत्र लिखिए

चारागाह कितने प्रकार के होते है? | types of pasture in hindi

चारागाह प्रमुख दो प्रकार के होते है -

1. कृत्रिम चारागाह ( Artificial Pasture )

  • स्थाई चारागाह
  • अस्थाई चारागाह
  • आवर्तनात्मक चारागाह
  • संपूरक एवं पूरक चारागाह

2. प्राकृतिक चारागाह या पशु चारण क्षेत्र ( Range )

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet