प्रोटीन क्या है (protein in hindi) परिभाषा, वर्गीकरण एवं स्त्रोत व उनका महत्व | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
2 min readJun 5, 2022

--

वह जटिल नाइट्रोजनी कार्बनिक यौगिक, जो जल अपघटन होने पर अमीनो अम्ल देते हैं प्रोटीन (protein in hindi) कहलाते हैं ।

प्रोटीन (protein meaning in hindi) शब्द की उत्पत्ति मलडर ने सन् 1838 ई० में एक ग्रीक भाषा के शब्द ‘प्रोटियस’ से हुई है, जिसका अर्थ प्रथम होता है ।

प्रोटीन क्या है (protein in hindi) परिभाषा, वर्गीकरण एवं स्त्रोत व उनका महत्व

प्रोटीन क्या है? | protein in hindi | protein kya hai

प्रोटीन की परीभाषा“भोजन का वह अवयव जो पौधों और हमारे शरीर की वृद्धि करता है तथा इनके टूटे — फूटे तन्तुओं को सुधारता है, प्रोटीन (protein in hindi) होता है ।”

ये भी पढ़ें :-

जीव रसायन क्या है अर्थ, परिभाषा एवं महत्व व कार्य-क्षेत्र

कार्बोहाइड्रेट क्या है परिभाषा, वर्गीकरण, गुण एवं महत्व लिखिए

लिपिड क्या है इनके गुण, वर्गीकरण एवं महत्व लिखिए

प्रोटीन का संघटन | composition of protein in hindi

प्रोटीन का संघटन — प्रोटीन नाइट्रोजनयुक्त जटिल यौगिक हैं । इनमें C, H, O, N तथा S के अतिरिक्त सूक्ष्म मात्रा में P तथा Fe आदि भी होते हैं ।

प्रोटीन का लगभग संगठन निम्न प्रकार है -

  • कार्बन = 50–55 %
  • हाइड्रोजन 6.5–7.5 %
  • ऑक्सीजन = 21–24 %
  • नाइट्रोजन = 15–18 %
  • गन्धक = 0.5–2.5 %

प्रोटीन के प्राप्ति के स्रोत कोन कोन से होते है?

प्राप्ति के स्रोत — प्रोटीन दूध, अंडा, गोश्त, दाल तथा फलों आदि में पाई जाती है ।

अतः यह जन्तुओं तथा वनस्पति दोनों से प्राप्त हो जाती है । दूध में केसीन, अण्डे की सफेदी में एल्बुमिन, गोश्त में मायोसिन, हरे मटर तथा लोबिया में लैगुमिन और गेहूँ में ग्लूटिन नामक प्रोटीन होती है ।

साधारण खाद्य-पदार्थों में प्रोटीन निम्न मात्रा में होती है -

  • गौ दूध = 3 %
  • मक्खन = 8 %
  • पनीर = 33 %
  • अण्डा ( सफेद भाग ) = 12 %
  • अण्डा ( पीला भाग ) = 16 %
  • चावल = 8%
  • मक्का = 10 %

ये भी पढ़ें :-

विटामिन क्या है उनका वर्गीकरण, स्रोत, कमी के लक्षण एवं रोग लिखिए

वनस्पति विज्ञान किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं वनस्पति विज्ञान की शाखाएं

पादप कार्यिकी या पादप शरीर क्रिया विज्ञान क्या है इसकी परिभाषा लिखिए

प्रोटीन कितने प्रकार की होती है? | types of protein in hindi

प्रोटीन के प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं -

1. सरल प्रोटीन

( i ) रेशेदार प्रोटीन -
केराटिन
कोलैजन
इलेसिटन
ओसीन

( ii ) गोलाकार प्रोटीन -
एल्ब्यूमिन
ग्लोब्युलिन
ग्लूटेलिन
प्रोलेमिन
एलब्युमिनाइड
हिस्टोन
प्रोटामिन

2. संयुग्मित प्रोटीन

न्यूक्लियो प्रोटीन
ग्लाको प्रोटीन
फाॅस्फो प्रोटीन
क्रोमो प्रोटीन
लिपो प्रोटीन
लेसिथो प्रोटीन

3. व्युत्पादित प्रोटीन

( i ) प्राथमिक प्रोटीन -
प्रोटीअन्स
मेटाप्रोटीन
स्कन्दित प्रोटीन

( ii ) द्वितीयक प्रोटीन -
प्रोटियोजिज
पैप्टोन
पैप्टाइड

Read more...

--

--