फार्म या प्रक्षेत्र प्रबन्ध क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसके उद्देश्य व कार्य-क्षेत्र लिखिए | Agriculture Studyy
एक प्रक्षेत्र (फार्म) के सफलतापूर्वक प्रबन्ध करने की कला जिसे लाभदायकता के द्वारा नापा जा सकता है, प्रक्षेत्र प्रबन्ध (farm management in hindi) कहते है ।
प्रक्षेत्र प्रबन्ध (farm management in hindi) वह विज्ञान है जिसमें प्रक्षेत्र (फार्म) उद्यमों के संगठन तथा प्रबन्ध का अध्ययन निरन्तर अधिकतम लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जाता है ।
प्रक्षेत्र प्रबन्ध क्या है? | farm management in hindi
अतः प्रक्षेत्र प्रबन्ध की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए जी० डब्लू० फार्टर (G. W. Forster) ने उचित ही लिखा है -
“प्रक्षेत्र प्रबन्ध एक प्रक्षेत्र पर भूमि, श्रम, पूँजी के संगठन तथा अधिकतम लाभ के लिए तकनीकी ज्ञान एवं कुशलता का प्रयोग है ।”
ये भी पढ़ें :-
कृषि (एग्रीकल्चर) क्या है एवं इसके प्रकार, लाभ व विशेषताएं
कृषि फार्म या प्रक्षेत्र किसे कहते है एवं प्रकार व विशेषताएं लिखिए
चारागाह प्रबंधन किसे कहते है पशुपालन व्यवसाय में इसका महत्व एवं इसके प्रकार लिखिए
प्रक्षेत्र प्रबन्ध का क्या अर्थ है? | meaning of farm management in hindi
प्रक्षेत्र प्रबन्ध का शाब्दिक अर्थ उसके प्रबन्ध करने की कला से है ।
संगठन और संचालन में उद्योग तथा वैज्ञानिक सिद्धान्तों के प्रयोग करने की प्रक्षेत्र प्रबन्ध (farm management in hindi) एक कला है ।
प्रक्षेत्र प्रबन्ध की परिभाषा लिखिए? | defination of farm management in hindi
प्रक्षेत्र प्रबन्ध की परिभाषा- “कृषि अर्थशास्त्र की एक शाखा है, जो कि कृषक की धन कमाने तथा व्यय करने की प्रवृत्तियों का भूमि की उर्वरता को बनाये रखते हुये, निरन्तर अधिकतम लाभ के उद्देश्य से व्यक्तिगत फार्म इकाई के संगठन तथा संचालन के साथ — साथ विपणन के कुछ अथवा सभी कार्यों का अध्ययन करती है, उसे प्रक्षेत्र प्रबन्ध (farm management in hindi) कहते है ।”
ये भी पढ़ें :-
कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र
कृषि साख या कृषि वित्त क्या है एवं इसका वर्गीकरण, आवश्यकताएं व समस्याएं लिखिए
कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र क्या है इसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं विषय क्षेत्र लिखिए
प्रक्षेत्र प्रबन्ध किसे कहते है? | farm management in hindi
प्रक्षेत्र प्रबन्ध किसे कहते है — “कार्यकुशलता तथा निरंतर लाभ के दृष्टिकोण से प्रक्षेत्र के संगठन एवं संचालन के विज्ञान को प्रक्षेत्र (फार्म) प्रबन्ध कहते है ।”
प्रक्षेत्र प्रबन्ध के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
प्रक्षेत्र प्रबन्ध के अन्तर्गत निम्नलिखित दो बातों का अध्ययन किया जाता है -
- प्रक्षेत्र संगठन ( Farm organization )
- प्रक्षेत्र संचालन या प्रबन्ध ( Farm operation or management )
ये भी पढ़ें :-
हरित क्रांति क्या है, अर्थ एवं इसके प्रभाव, उद्देश्य व समस्याएं बताएं
परम्परागत खेती क्या है इसकी परिभाषा, विशेषताएं एवं महत्व लिखिए
स्थाई कृषि/टिकाऊ खेती क्या है अर्थ, परिभाषा एवं सिद्धांत व विशेषताएं लिखिए
प्रक्षेत्र प्रबन्ध के उद्देश्य लिखिए? | objectives of Farm Management in hindi
प्रक्षेत्र प्रबन्ध के मुख्य उद्देश्य निम्नवत् हैं -
- अधिकतम लाभ प्राप्ति — सम्पूर्ण फार्म व्यवसाय को अधिकतम आय प्राप्त करना प्रक्षेत्र प्रबन्ध का प्रमुख उद्देश्य है अर्थात् दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि प्रक्षेत्र प्रबन्ध के अध्ययन का उद्देश्य कृषकों को यह बताना है कि —
- ( i ) किस प्रकार अधिक पैदावार लें?
- ( ii ) अपनी उपज से कैसे अधिक मूल्य प्राप्त करें?
- ( iii ) सम्पूर्ण प्रक्षेत्र व्यवसाय से कुल लाभ को बढ़ाने के लिये प्रति हेक्टेयर लागत को किस प्रकार कम करें ।
ये भी पढ़ें :-
भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या महत्व है
भारत की प्रमुख कृषि प्रणालियां एवं उनके प्रकार
खेती किसे कहते है इसकी परिभाषा एवं खेती के प्रकार
प्रक्षेत्र प्रबन्ध के विषय-सामग्री के बारे में लिखिए? | subject -matter of farm management in hindi
इस प्रकार से प्रक्षेत्र प्रबन्ध की विषय — सामग्री भी प्रक्षेत्र प्रबन्ध के कार्य क्षेत्र (scope) के अन्तर्गत ही जाती है ।
प्रक्षेत्र प्रबन्ध का कार्य क्षेत्र -
- फार्म का चुनाव ( Selection of Farm )
- प्रक्षेत्र संसाधनों का मूल्यांकन ( Appraisal of Farm Resources )
- कृषि का उद्योग के रूप में चुनाव ( Selection of Agriculture as a business )
- कृषि की प्रकार का चुनाव ( Selection of type of farming )