भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या योगदान है इसका महत्व एवं समस्याएं लिखिए

Agriculture Studyy
3 min readMay 4, 2021

--

कृषि की विकासशील अर्थव्यवस्थाएं मूलत: प्राथमिक अवस्था रही है ।

भारतीय अर्थव्यवस्था‌ में कृषि के योगदान (role of agriculture in Indian economy in hindi) की गणना ‌अभी विकासशील अर्थव्यवस्था के रूप में ही की जाती है ।

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या योगदान है इसका महत्व एवं समस्याएं लिखिए

सम्भवतः इस स्थिति का मूल कारण यही है कि आयोजन की 54 वर्षों के उपरांत भी भारतीय अर्थव्यवस्था आज भी कृषि प्रधान है ।

अत: कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है ।

ये भी पढ़ें :-

कृषि क्या है इसके प्रकार एवं लाभ व विशेषताएं

स्थाई कृषि/टिकाऊ खेती क्या है अर्थ, परिभाषा एवं महत्व

भारत की प्रमुख कृषि प्रणालियां एवं उनके प्रकार

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र की भूमिका | role of agriculture in Indian economy in hindi

भारत में करोड़ों लोगों को भोजन और आजीविका कृषि (agriculture in hindi) से ही प्राप्त होती है ।

कृषि पर ही देश के उद्योग धंधे, व्यापार, व्यवसाय, यातायात एवं संचार के साधन निर्भर होते हैं ।

लाॅर्ड मेयो के शब्दों में, ‌भारत की उन्नति और सभ्यता के दृष्टिकोण से खेती (kheti) पर आधारित है ।

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या योगदान है 2021 | role of agriculture in Indian economy in hindi 2021

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का प्रमुख महत्व निम्नलिखित है -

  • राष्ट्रीय आय के प्रमुख स्रोत
  • आजीविका का प्रमुख स्रोत
  • सर्वाधिक भूमि का उपयोग
  • खाद्यान्न की पूर्ति का साधन
  • औद्योगिक कच्चे माल की पूर्ति का साधन
  • पशुपालन में सहायक
  • हमारे निर्यात व्यापार का मुख्य आधार
  • केन्द्र तथा राज्य सरकारों की आय का साधन
  • आन्तरिक व्यापार का आधार
  • यातायात के साधनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण
  • कृषि जीवन — यापन का एक महत्वपूर्ण ढंगअन्तर्राष्ट्रीय ख्याति
  • पूँजी निर्माण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र
  • पंचवर्षीय योजनाओं की मुख्य आधारशिला

ये भी पढ़ें :-

भारत के सर्वश्रेष्ठ 50 कृषि विश्वविद्यालयों की सूची

कृषि नियोजन क्या है एवं ‌कृषि विकास योजनाएं

कृषि विपणन क्या है इसका महत्व, प्रकृति एवं कार्य — क्षेत्र

कृषि उत्पादकता का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?

कृषि उत्पादकता का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव — कृषि की निम्न उत्पादकता का हमारे आर्थिक विकास पर बहुत ही दृषित प्रभाव पड़ा है । यह कहना अनुचित न होगा कि हमारे आर्थिक विकास का रथ निम्न उत्पादकता की दलदल में फंस गया है ।

निम्न उत्पादकता के कारण ही 40% से अधिक जनसंख्या आज भी गरीबी रेखा से नीचे निवास कर रही है, उसे भर — पेट भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता ।

वस्तुत: देश के अल्प — आर्थिक विकास के लिए कृषि की निम्न उत्पादकता एक बड़ी सीमा तक उत्तरदायी है ।

यही कारण है कि नियोजित विकास में कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है ।

भारत में कृषि उत्पादकता में वृद्धि के लिए मुख्य सुझाव निम्नलिखित हैं -

  1. कृषि उत्पादन की आधुनिकतम तकनीकें विकसित की जाएँ ।
  2. भूमि — सुधार के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण एवं प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जाए ।
  3. सिंचाई के साधनों का विकास करके कृषि की प्रकृति पर निर्भरता को कम किया जाए ।
  4. खाद, कीटनाशक औषधियाँ तथा उन्नत किस्म के बीजों को उचित मूल्यों पर तथा पर्याप्त मात्रा में वितरित करने की व्यवस्था की जाए ।
  5. विपणन व्यवस्था में सुधार किया जाए ।
  6. किसानों को ऋणग्रस्तता से मुक्त करके, आवश्यक वित्त की आपूर्ति की जाए ।
  7. लाभदायक स्तर पर कृषि मूल्यों में पर्याप्त स्थायित्व बनाए रखा जाए ।
  8. विभिन्न प्रकार की जोखिमों को न्यूनतम करने के प्रयास किए जाएँ ।
  9. शिक्षा एवं प्रशिक्षण व्यवस्था का विस्तार किया जाए ।
  10. विकास कार्यक्रमों में समन्वय व सामंजस्य स्थापित किया जाए ।

ये भी पढ़ें :-

कृषि यन्त्रीकरण किसे कहते है इसके प्रकार एवं लाभ

विद्युत अभियान्त्रिक की शब्दावली

प्रक्षेत्र शक्ति — कृषि में काम आने वाले शक्ति के स्रोत

भारतीय कृषि की क्या क्या समस्यायें है? | problems of indian agriculture in hindi

भारत कृषि प्रधान देश है, परन्तु यहाँ कृषि की दशा सन्तोषजनक नहीं है ।

कृषि उत्पादन में वृद्धि पूर्व में जनवृद्धि दर से भी कम रहा । इसी कारण 1975 ई ० तक देश में खाद्य समस्या भी जटिल बनी रही ।

भारतीय कृषि की प्रमुख समस्याएं -

  • भूमि पर जनसंख्या का बढ़ता दबाव
  • भूमि का असन्तुलित वितरण
  • कृषि का न्यून उत्पादन
  • उत्पादन की परम्परागत तकनीक
  • खाद्यान्न फसलों की प्रमुखता
  • मानसून पर निर्भरता
  • श्रम प्रधान व्यवसाय
  • विपणन की कमी

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet