भारत में वनों का महत्व एवं उपयोग (Importance of forest in hindi)
भारत जैसे कृषि प्रधान देश में वनों का महत्व
(Importance of forest in hindi) औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं से कहीं अधिक है ।
किसी भी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में वनों का अत्यधिक महत्व है ।
चटरबक के कथननुसार -
“वन (forest in hindi) राष्ट्रीय संपत्ति है, आधुनिक सभ्यता को इनकी बड़ी है।
यह केवल जलाने की लकड़ी ही नहीं देते प्रत्युत हमारे उद्योग धंधों के लिए कच्चा माल और पशुओं के लिए चारा भी प्रदान करते हैं, किंतु वनों का अप्रत्यक्ष महत्व सबसे अधिक है।”
भारत में वनों का महत्व ( Importance of forest in hindi )
वनों के महत्व पर निबंध? Importance of forest essay in hindi
वन हमारी राष्ट्रीय सम्पत्ति एवं प्रमुख प्राकृतिक संसाधन (Natural resources in hindi) है ।
ये प्रकृति द्वारा नि: शुल्क रूप से मानव — जगत को उपहार के रूप में प्रदान किए गए हैं और समस्त जैव — जगत के लिए उपयोगी हैं ।
ये भी पढ़ें
पारिस्थितिक सन्तुलन तथा प्राकृतिक पारितन्त्र को बनाये रखने के लिए जहाँ एक ओर वनों का संरक्षण अति आवश्यक है, वहीं दूसरी ओर वृक्षारोपण द्वारा वन (forest in hindi) क्षेत्र में वृद्धि भी आवश्यक है ।
वनों से लाभ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार के प्राप्त होते है ।
वन जलवायु को समाकरी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
इनसे वायुमण्डल को आर्द्रता प्राप्त होती है अर्थात् वन वर्षा कराने में सहायक होते हैं ।
मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि करने, उसका संरक्षण करने, दलदली तथा मरुभूमि के विस्तार को रोकने में वनों के योगदान को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है ।
भूगर्भ में दबे वनों से ही कालान्तर में कोयला बनता है ।