शैल उद्यान क्या है इसके लिए उपयुक्त पौधे एवं शैल उद्यान की निर्माण विधि

Agriculture Studyy
2 min readMar 25, 2021

--

शैल उद्यान (rock garden in hindi) की योजना इस प्रकार से बनाई जाती है कि जिससे वह प्राकृतिक पहाड़ी के समान प्रतीत होती है ।

शैल उद्यान (rock garden in hindi) में मिट्टी तथा शैलो-पत्थरों से इस प्रकार की व्यवस्था करनी चाहिए जिस पर विविध प्रकार के पौधे उगाने की परिस्थिति उत्पन्न हो जाएं ।

शैल उद्यान क्या है इसके लिए उपयुक्त पौधे एवं शैल उद्यान की निर्माण विधि

शैल उद्यान (rock garden in hindi) या अल्पाईन उद्यान 2000 से 2500 मीटर के ऊंचाशं से नीचे निर्मित नहीं किए जा सकते हैं क्योंकि अल्पाईन पौधे इससे निम्न ऊंचाशं पर अच्छी प्रकार से नहीं उगते हैं ।

ये भी पढ़ें :-

अन्त: भवन बागवानी क्या है एवं इसका महत्व

बागवानी का क्या महत्व एवं भविष्य

बागवानी के लिए उचित जलवायु क्षेत्र

शैल उद्यान क्या होते है इनकी परिभाषा? | defination of rock garden in hindi

शैल उद्यान, उद्यान के क्षेत्र में स्थित होना चाहिए क्योंकि शैल उद्यान (rock garden in hindi) को धूप तथा प्रकाश अच्छा मिलना आवश्यक होता है ।

शैल उद्यान (rock garden in hindi) लंबे वृक्षों के छाये से दूर स्थित होना चाहिए । तथा इसमें जल निकास की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए ।

शैल उद्यान की परिभाषा — “शैल उद्यान अलंकृत बागवानी की सर्वोत्तम आकर्षण की विशिष्टता होती है ।”

शैल उद्यान मानव निर्मित होते हैं अत: ये शैल उद्यान (rock garden in hindi) कृत्रिम होते हैं तथापि इनकी दृश्यावली विन्यास प्राकृतिक होना चाहिए ।

ये भी पढ़ें :-

उद्यान विज्ञान एवं उसकी शाखाएं

अलंकृत बागवानी किसे कहते है इसका महत्व

जापानी उद्यान शैली क्या है एवं जापानी उद्यानों का महत्व

शैल उद्यान की निर्माण कैसे किया जाता है? | Construction of rock garden in hindi

शैल उद्यान (rock garden in hindi) में चट्टानों का चयन तथा उनका विन्यास महत्वपूर्ण होता है सामान्यतः चट्टाने देशिक (local) उत्पत्ति को छिद्रित एवं ऋतु दलित प्रतित होनी चाहिये ।

चुने के पत्थर (lime stone) उपयुक्त रहने हैं । समाकार लगभग 60 cm के पत्थरों का चयन करना चाहिये ।

कुछ बड़ी चट्टानों का उपयोग करना भी उपयुक्त रहता है । पौधे केवल चट्टानों पर ही नहीं उगते हैं उनके लिये अच्छी मृदा की भी आवश्यकता होती है ।

पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक उपयुक्त मृदा सरलता से उपलब्ध हो जाती है ।

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet