अन्त: भवन बागवानी क्या है इसके लिए उपयुक्त पौधों के नाम एवं उगाने की विधि
मकानों, घरों एवं भवनों के अंदर पौधों को उगाकर उन्हें अलंकृत करना अन्त: भवन बागवानी (indoor gardening in hindi) कहा जाता है ।
मिस्र, रोम, बेबीलोन एवं भारत इत्यादि देशों में प्राचीन सभ्यताओं में घरों एवं सामूहिक भवनों को पौधों से अलंकृत करने के उदाहरण मिलते हैं ।
ये भी पढ़ें :-
उद्यान विज्ञान एवं उसकी शाखाएं
बागवानी का क्या महत्व एवं भविष्य
अलंकृत बागवानी एवं अलंकृत उद्यानों के प्रारूप
अन्त: भवन बागवानी क्या है इसकी परिभाषा | defination of indoor gardening in hindi
घरों (भवनों) को पौधों द्वारा अलंकृत करना भवन बागवानी कहलाता है ।
जिन पौधों को घरों या भवनों के अंदर उगाया जाता है, अन्त: भवन पौधे (indoor plants in hindi) कहा जाता है, जैसे एजेलिया, पैपरोमिया एवं पाम्स इत्यादि इनडोर प्लांट्स के उदाहरण है ।
अन्त: भवन बागवानी की परिभाषा | defination of indoor gardening in hindi
अन्त: भवन बागवानी की परिभाषा — “मकान, घरों एवं भवनों को सुंदर पौधों से अलंकृत करना ही, अन्त: भवन बागवानी (indoor gardening in hindi) कहलाता है ।”
ये भी पढ़ें :-
बोनसाई क्या है इसका अर्थ एवं बोनसाई ट्री बनाने की विधि
शैल उद्यान क्या है एवं शैल उद्यान की निर्माण विधि
जापानी उद्यान शैली क्या है एवं भारत में इनका महत्व
अन्त: भवन बागवानी के लिए उपयुक्त पौधे कोन से होते है?
भवनों के लिए उपयुक्त पौधे (indoor plants in hindi) — आमतौर से भवनों में लगाए जाने वाले पौधे सुंदर फूलों वाले या सदाबहार सुंदर पत्तियों वाले होने चाहिए ।
अन्त: भवन बागवानी के लिए उपयुक्त पौधे -
- सुंदर फूलों वाले पौधे
- सदाबहार सुन्दर पर्णीय पौधे
- अन्य सुंदर गमले वाले पौधे