कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र

Agriculture Studyy
3 min readJun 18, 2021

--

संक्षेप में कृषि अर्थशास्त्र (agriculture economics in hindi) एक विज्ञान है जो अर्थशास्त्र की पद्धतियों और नियमों का (चयन के सिद्धांत का) व्यावहारिक विज्ञान की हैसियत से कृषि कार्यों में में प्रयोग होता है ।

कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र

कृषि अर्थशास्त्र का अर्थ | meaning of agriculture economics in hindi

यदि कृषि अर्थशास्त्र का अर्थ (meaning of agricultural economics in hindi) सीमित साधनों के चुनाव और उनके मितव्ययितापूर्ण उपयोग से लिया जाए तो अमेरिकी अर्थशास्त्र प्रो० टेलर के अनुसार -

विशेष रूप से कृषि अर्थशास्त्र (agricultural economics in hindi) भूमि, श्रम, कृषि के औजार, फसलें, पशुपालन व्यवसाय आदि को चुनने तथा इन सब शाखाओं को उचित अनुपात में मिलाने के बारे में अध्ययन कराता है ।

ये भी पढ़ें :-

कृषि क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसके प्रकार, लाभ व विशेषताएं

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान एवं महत्व व समस्याएं लिखिए

कृषि साख या ‌कृषि‌ वित्त क्या है अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएं व समस्याएं लिखिए

कृषि अर्थशास्त्र की परिभाषा | definition agricultural economics in hindi

कृषि अर्थशास्त्र (agriculture economics in hindi) एक व्यापारिक विज्ञान के रूप में कृषि समस्याओं का अध्ययन और समाधान प्रस्तुत करता है ।

कृषि अर्थशास्त्र की प्रमुख परिभाषाएं -

प्रो० ई० ओ० हैड़ी के अनुसार — “कृषि अर्थशास्त्र को ऐसा विज्ञान मानते हैं जो चयन के सिद्धांतों के आधार पर पूंजी सर और व्यवस्था आदि साधनों को खेती-बाड़ी उद्योग में उपयोग करते हैं ।”

ये भी पढ़ें :-

कृषि विपणन — अर्थ, परिभाषाएं, महत्व, प्रकृति एवं कार्य — क्षेत्र

कृषि नियोजन क्या है एवं ‌कृषि विकास योजनाएं

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना 2020 (PMFBY)

कृषि अर्थशास्त्र किसे कहते है? | agriculture economics in hindi

कृषि अर्थशास्त्र (agriculture economics in hindi) में साधनों को उचित अनुपात में मिलाना, उत्पादन करना, उत्पादन का समाज में न्यायोचित वितरण करना आदि के अध्ययन को सम्मिलित करते हैं ।

कृषि एक आधारभूत, प्राचीन तथा विस्तृत व्यवसाय है । मानव की मूलभूत आवश्यकता — रोटी और कपड़ा की पूर्ति कृषि से होती है, इसलिये कॉलिन क्लार्क ने कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित क्रियाओं को प्राथमिक व आधारभूत उद्योग कहा है ।

कृषि अर्थशास्त्र की प्रकृति | nature of agriculture economics in hindi

कृषि अर्थशास्त्र की प्रकृति या स्वभाव को जानने के लिये यह देखना होगा कि कृषि अर्थशास्त्र विज्ञान है या कला अथवा दोनों है । अतः सर्वप्रथम हमें विज्ञान और कला का अर्थ जानना आवश्यक है ।

कृषि अर्थशास्त्र की प्रकृति -

  • कृषि अर्थशास्त्र विज्ञान के रूप में
  • कृषि अर्थशास्त्र वास्तविक विज्ञान के रूप में
  • कृषि अर्थशास्त्र आदर्श विज्ञान के रूप में
  • कृषि अर्थशास्त्र कला के रूप में

ये भी पढ़ें :-

हरित क्रांति क्या है, अर्थ‌ एवं इसके प्रभाव, उद्देश्य व समस्याएं बताएं

सहकारी खेती क्या है इसके प्रकार एवं लाभ व दोष लिखिए

भारत में सहकारी खेती (सहकारी कृषि) का महत्व एवं कार्य-क्षेत्र

कृषि अर्थशास्त्र का क्या महत्व है? | Importance of agriculture economics in hindi

आर्थिक विकास को प्राप्त करना प्रत्येक सरकार का एक अनिवार्य धर्म है । आर्थिक विकास के लिये आर्थिक नियोजन एक अनिवार्यता है ।

कृषि अर्थशास्त्र का आर्थिक विकास में महत्व -

  • कृषि विकास के लिये उचित नीति निर्माण में महत्व
  • अनुकूलतम साधन संयोग एवं उत्पादन वृद्धि
  • उन्नत किस्म के बीज तथा उत्पादन विधि से उत्पादन वृद्धि
  • कृषक और व्यापारी वर्ग को लाभ

ये भी पढ़ें :-

प्राकृतिक संसाधन क्या है प्राकृतिक ससाधनों का महत्त्व एवं उनका वर्गीकरण

स्थाई कृषि/टिकाऊ खेती क्या है सिद्धांत, विशेषताएं लिखिए

परम्परागत खेती क्या है इसकी विशेषताएं एवं महत्व लिखिए

कृषि अर्थशास्त्र का कार्य क्षेत्र | scope of agricultural economics in hindi

किसी भी विषय के क्षेत्र का विस्तृत अध्ययन करने के लिए मुख्यत: चार प्रश्नों पर विचार करना आवश्यक होता है ।

अत: कृषि अर्थशास्त्र के क्षेत्र को जानने के लिये भी उन्ही चार प्रश्नों का अध्ययन आवश्यक है -

  • कृषि अर्थशास्त्र की विषय — वस्तु
  • कृषि अर्थशास्त्र का स्वभाव या प्रकृति
  • कृषि अर्थशास्त्र की सीमाएं
  • कृषि अर्थशास्त्र का अन्य विज्ञानों से संबंध

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet