कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र क्या है इसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं विषय क्षेत्र लिखिए

Agriculture Studyy
2 min readJul 7, 2021

--

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र (agricultural production economics in hindi) कला एवं विज्ञान दोनों है ।

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र क्या है इसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं विषय क्षेत्र लिखिए

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र क्या है? | agricultural production economics in hindi

प्रो० ई० ओ० हेडी० ने कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र (agricultural production economics in hindi) को विज्ञान का एक व्यवहारिक क्षेत्र कहा है -

संक्षेप में यह कहा जा सकता ,है कि कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र विज्ञान और कला दोनों है तथा यह आदर्श और वास्तविक विज्ञान भी है ।

ये भी पढ़ें :-

कृषि अर्थशास्त्र क्या है अर्थ, परिभाषा एवं इसकी प्रकृति व कार्य क्षेत्र

कृषि साख या ‌कृषि‌ वित्त क्या है इसका वर्गीकरण, आवश्यकताएं एवं समस्याएं लिखिए

कृषि फार्म या प्रक्षेत्र‌ किसे कहते है एवं प्रकार व विशेषताएं लिखिए

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिए? | definition of agricultural production economics in hindi

इस प्रकार यह कह सकते है कि कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र (agricultural production economics in hindi) उत्पत्ति के सीमित साधनों के कृषि क्षेत्र में उपयोग तथा उससे प्राप्त आय से सम्बन्धित है ।

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र की परिभाषा प्रो० ई० ओ० हेडी के शब्दों में -

“कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र विज्ञान का एक व्यवहारिक क्षेत्र है जिसके अन्तर्गत कृषि उद्योग में पूँजी, श्रम, भूमि एवं प्रबन्ध आदि उत्पत्ति के साधनों के उपयोग हेतु चयन के सिद्धान्तों का प्रयोग किया जाता है । साधन दक्षता का अध्ययन होने के कारण यह विज्ञान फार्म प्रबन्धकों, कृषक परिवारों एवं देश के उपभोक्ताओं के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये आवश्यक अवस्थाओं को परिभाषित करने से सम्बन्धित है ।”

“Agricultural Production Economics is an applied field of science, where in the principles of choice are applied to the use of capital, labour, land and management resources in the farming industry. As a study of resource efficiency, it is concerned with defining the conditions under which the ends or objects of farm managers, farm families and the nations can be attained to the greatest degree.” — E.O. Heady

ये भी पढ़ें :-

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या योगदान है इसका महत्व एवं समस्याएं लिखिए

हरित क्रांति क्या है, अर्थ‌ एवं इसके प्रभाव, उद्देश्य व समस्याएं बताएं

कृषि विपणन (krishi vipran) — अर्थ, परिभाषाएं, महत्व, प्रकृति एवं कार्य — क्षेत्र

कृषि उत्पादन अर्थशास्त्र किसे कहते है? | agricultural production economics in hindi

उत्पत्ति के साधन सीमित होते हैं । इनके उपयोग अनेक होते हैं अर्थात् वे वैकल्पिक उपयोग वाले होते हैं । अत: इन साधनों के उचित उपयोग की समस्या आती है । वैकल्पिक उपयोगों में से सबसे अच्छे उपयोग का चयन करना पड़ता है ।

उपयोगिता या उत्पादन अधिक से अधिक प्राप्त किया जा सके, इस समस्या का समाधान अर्थशास्त्र की प्रमुख समस्या है तथा उत्पादन अर्थशास्त्र (production economics) के द्वारा इसका समाधान प्राप्त किया जा सकता अर्थशास्त्र अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिये सीमित साधनों के अधिकतम उपयोग की विभिन्न अवस्थाओं और प्रणालियों की खोज करता है ।

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet