कृषि वानिकी (krishi vaniki) से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में? | agroforestry meaning in hindi | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
3 min readJun 20, 2020

--

कृषि वानिकी (krishi vaniki) — अर्थ, परिभाषा, प्रकार एवं कृषि वानिकी योजना

फसलों के साथ — साथ पेड़ों एवं झाडियों को समुचित प्रकार से लगाकर दोनों के (फसलों एवं वृक्षों के) लाभ प्राप्त करने की विधि को कृषि वानिकी (krishi vaniki) कहा जाता है ।

कृषि वानिकी (agroforestry in hindi) की तकनीकों का मिश्रण करके विविधतापर्ण लाभप्रद स्वस्थ्य एवं आम उपयोग सनिश्चित किया जाता है ।

कृषि वानिकी Agro Forestry in hindi

वस्तुतः कृषि वानिकी का विकास कृषि को आधुनिक एवं मक है जिसके अंतर्गत एक ओर कषि उपज में वृद्धि होती है, तो दूसरी और स्वच्छ एवं संरक्षित किया जाना सुनिश्चित होता है ।

ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में कृषि वानिकी का विकास एवं कार्य योजनाएँ

सामाजिक वानिकी क्या है एवं इसका महत्व व कार्य क्षेत्र

कृषि वानिकी का अर्थ | agroforestry meaning in hindi

शाब्दिक रूप से कृषि वानिकी का अर्थ (agroforestry meaning in hindi) खेतों पर वनों के विकास एवं विस्तार से है ।

व्यावहारिक दृष्टि से कृषि वानिकी (krishi vaniki) ग्रामीण मकानों के अहातों में एवं खाली पड़ी भूमि पर हवा के तज बहाव को रोकने हेत पेड लगाने से है ।

इसके लिए ‘खेत वानिकी तथा ‘प्रसार वानिकी शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है ।

ये भी पढ़ें :-

सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) क्या है इसका महत्व व कार्य क्षेत्र

वन किसे कहते है एवं भारत में वनों का वितरण व विस्तार

कृषि वानिकी क्या है? | krishi vaniki kya hai?

कृषि वानिकी के अंतर्गत पारिस्थितिकी एवं आर्थिक पारस्पारिकता की क्रियायें वृक्षों एवं अन्य विशाल काष्ठ पादपों के संरक्षण, रोपण एवं स्वत: पुर्नजीवित होने देने की सहनशीलता को खेती से जोड़ती हैं ।

कृषि वानिकी (krishi vaniki) भू — प्रयोग तंत्र एवं तकनीकों के उस समुच्च का नाम है जिसमें काष्ठ पादपों (वृक्षों, झाड़ियों ताड़ बाँस आदि) का उसी भूमि पर, किसी स्थनिक अथवा कालिक व्यवस्थापन के अंतर्गत, सुविचारित प्रयोग किया जाता है जिस पर फसलों एवं पशुओं का प्रबन्धन किया जाता है ।

ये भी पढ़ें :-

भारत में वनों की स्थिति रिपोर्ट

राष्ट्रीय वन नीति (National Forest Policy)

कृषि वानिकी की परिभाषा | krishi vaniki ki paribhasha

कृषि वानिकी केे अंतर्गत परिस्थितिक एवं आर्थिक परंपरागत की क्रियाएं वृक्षों अन्य विशाल काष्ठ पादपों की संरक्षण, रोपण एवं स्वत: पुनर्जीवित होने देने की सहनशीलताा को खेती सेे जोड़ती है।

कृषि वानिकी की परिभाषा (defination of agroforestry in hindi) — “कृषि वानिकी उन अनेक कार्य प्रणालियों का सार है जिसके अंतर्गत वृक्षों एवं अन्य विशाल पादपों को पहले से लगे वृक्षों के संरक्षण एव क्रियाशील पौधारोपण एवं स्वत: पर्नजीवित होने वाले वृक्षों के द्वारा खेती में संबंधित किया जाता है ।”

ये भी पढ़ें :-

प्राकृतिक वनस्पति क्या है इसके प्रकार एवं विशेषताएँ

वन संसाधन संरक्षण के उपाय एवं वनों का विकास

कृषि वानिकी से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में?

कृषि वानिकी (agroforestry in hindi) कृषकों का अकेले अथवा भागीदार में अपने संसाधनों के सम्बन्ध में, अपनी भूमि पर वन लगाने अथवा प्रबन्धन करने की दिशा में किया गया संकल्प है ।

...आगे पढ़ें

Originally published at https://www.agriculturestudyy.com.

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet