खेती किसे कहते है इसकी परिभाषा एवं खेती के प्रकार पूरी जानकारी हिंदी में | Agriculture Studyy
भारत में सर्वाधिक प्राचीन व्यवसायों में से खेती-बाड़ी (kheti bari in hindi) एक मुख्य व्यवसाय है ।
भारत में युगों — युगों से खेती-बाड़ी करते हुए मानव ने खेती के कई प्रकारों (kheti ke parkar) को विकसित किया है ।
खेती किसे कहते है? | kheti kaise kahate hain?
साधारण रूप से खेती से तात्पर्य (farming in hindi) प्रक्षेत्र विशेष पर कृषि व्यवसायों से धर्नाजन अनुपात तथा उत्पादन विधियों से है ।
अर्थात् जब किसी एक क्षेत्र में स्थित जब कई फार्मस के आकार, वस्तुओं के उत्पादन और उत्पादन में अपनायी जाने वाली विधियों में प्रायः समानता होती है तो उसे खेती (kheti in hindi) कहा जाता है ।
ये भी पढ़ें :-
भारतीय कृषि की प्रणालियां एवं उनके प्रकार
सस्य विज्ञान एवं सस्य विज्ञान के मूल सिद्धांत
व्यक्तिगत खेती या किसान (काश्तकारी) खेती क्या है इसके लाभ एवं उपयोगिता
खेती की परिभाषा | defination of farming in hindi
खेती की परिभाषा (defination of farming in hindi) — “एक समूह में उत्पादित फसलों और पशुओं के उत्पादन की किस्म और अनुपात में तथा उत्पादन करने में अपनायी जाने वाली विधियों और रीतियों में पूर्णरूप से समान हों तो वह समुह खेती (farming in hindi) कहलाता है ।”
खेती एवं खेती के प्रकार | farming and types of farming in hindi
खेती-बाड़ी (kheti bari in hindi) वह एक निश्चित प्रक्षेत्र जिसमें सभी कृषि क्रियाएं की जा सके और साथ ही पशुपालन करके दोहरा लाभ उठाया जा सके ।
खेती कितने प्रकार की होती है? | types of farming in hindi
ये भी पढ़ें :-
फसल प्रणाली किसे कहते है एवं फसल प्रणाली के प्रकार
फसल किसे कहते है, प्रकार, महत्व एवं वर्गीकरण
बहु प्रकारीय खेती या विविध (सामान्य) कृषि किसे कहते है इसके लाभ एवं दोष
खेती पांच प्रकार की होती है -
- विशिष्ट खेती ( Specialized Farming )
- मिश्रित खेती ( Mixed Farming )
- शुष्क खेती ( Diversified Farming )
- बहु प्रकारीय खेती ( Dry Farming )
- रैंचिंग खेती ( Ranching Farming )
खेती के प्रकारों का वर्गीकरण | classification of farming types in hindi
फसल व पशुधन उत्पादन आकार एवं कृषि क्रियाओं एवं रीतियों में समरूप प्रक्षेत्रों को कृषि (agriculture in hindi) का एक प्रकार कहा जाता हैं ।
खेती के तरीके को कृषि योग्य भूमि में आपूर्ति, शस्य आदि कारकों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ।
ये भी पढ़ें :-
फसल चक्र क्या है इसके प्रकार, लाभ एवं सिद्धांत लिखिए
जैविक खेती (कार्बनिक खेती) किसे कहते है
विशिष्ट खेती किसे कहते है विशिष्ट खेती के लाभ एवं दोष क्या है
खेती के प्रकारों का वर्गीकरण अनेक आधारों पर किया गया है -
- कृषि योग्य भूमि की आपूर्ति के आधार पर वर्गीकरण
- विस्तृत खेती तथा गहन खेती की मात्रा के आधार पर वर्गीकरण
- शस्य गहनता के आधार पर वर्गीकरण
- वाणिज्यीकरण के आधार पर वर्गीकरण
- मिश्रित खेती के आधार पर वर्गीकरण
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com.