कृषि प्रणाली (krishi pranali) क्या है | भारतीय कृषि की प्रमुख प्रणालियां एवं उनके प्रकार लिखिए | Agriculture Studyy
किसी व्यक्तिगत प्रक्षेत्र का कृषि प्रणाली या खेती की प्रणाली के अंतर्गत वर्गीकरण करने का एकमात्र व्यवहारिक आधार उस पर उत्पन्न होने वाली मुख्य वस्तु ही मानी जाती है ।
अतः एक दिए हुए प्रक्षेत्र पर वस्तुओं का संयोजन एवं उनके उत्पादन में जो विधियां एवं क्रियाएं अपनाई जाती है उसे कृषि प्रणाली (krishi pranali) कहते है ।
अत: कृषि की प्रणाली का अध्ययन करने से पहले खेती के प्रकार को जान लेना आवश्यक है ।
ये भी पढ़ें :-
खेती किसे कहते है यह कितने प्रकार की होती है
सस्य विज्ञान क्या है एवं सस्य विज्ञान के मूल सिद्धांत
कृषि यन्त्रीकरण किसे कहते है यह कितने प्रकार की होती है
कृषि या खेती की प्रणाली का क्या अर्थ है | meaning of systems of farming
जब सामाजिक एवं आर्थिक प्रबन्ध की विधि के आधार पर खेती का वर्गीकरण करते हैं तब उसे खेती की प्रणाली (kheti ki prnali) कहते है ।
कृषि प्रणाली के प्रकार -
- व्यक्तिगत खेती
- सामूहिक खेती
- पूँजीवादी खेती
- सहकारी खेती
- राजकीय खेती आदि ।
ये भी पढ़ें :-
फसल किसे कहते है यह कितने प्रकार की होती है
फसल प्रणाली किसे कहते है एवं इसके प्रकार
प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
भारतीय परिस्थितियों में कृषि या खेती की प्रणाली का अर्थ निम्न प्रकार स्पष्ट किया गया है -
अत: उपरोक्त विवरण से यह पूर्ण रूप से स्पष्ट है कि जब एक ही क्षेत्र में अनेक प्रक्षेत्रों के स्वभाव आपस में मिलते — जुलते हों तो उनसे खेती के प्रकार (kheti ke prkar) का बोध होता है, परन्तु यदि किसी प्रक्षेत्र का नामकरण आर्थिक प्रबन्ध विधि या सामाजिक व्यवस्था के आधार पर किया जाता है तो ऐसे समस्त प्रक्षेत्रों का बोध खेती की प्रणाली से होता है ।
कृषि प्रणाली की परिभाषा लिखिए? | krishi pranali ki paribhasha
कृषि प्रणाली आर्थिक एवं सतत उत्पादन प्राप्त करने के लिए एक संसाधन प्रबन्ध की रणनीति है जो खेती किसानी की विभिन्न मांगों की पूर्ति संसाधनीय आधार एवं उच्चकोटि के पर्यावरणीय स्तर को बनाए रखते हुए करती है ।
कृषि प्रणाली की परिभाषा — “खेती की प्रणाली से अभिप्राय उस पद्धति से है जिसमें एक कृषि जोत पर उत्पन्न की जाने वाली वस्तुओं का संयोग तथा उत्पादन की विधियों और रीतियों का प्रयोग जाना जाता है ।”
ये भी पढ़ें :-
बहु प्रकारीय खेती किसे कहते है इसके लाभ एवं दोष
व्यक्तिगत खेती या किसान (काश्तकारी) खेती क्या है इसके लाभ
फसल चक्र क्या है यह कितने प्रकार का होता है
भारत की प्रमुख कृषि प्रणाली कोन कोन सी है?
भारतीय कृषि की प्रमुख प्रणालियां -
- राजकीय खेती ( State Farming )
- पूँजीवादी खेती ( Capital Farming )
- निगम द्वारा संचालित खेती ( Corporate Farming )
- व्यक्तिगत/काश्तकारी खेती ( Peasant Farming )
- साझा अथवा संयुक्त खेती ( Joint Farming )
- कान्ट्रेक्ट फार्मिंग ( Contract Farming )
- फार्म हाउसिंग ( Farm Housing )
- सहकारी खेती ( Co — operative Farming )