जापानी उद्यान शैली क्या है इसके प्रकार एवं भारत में जापानी उद्यानों का महत्व
जापानी उद्यान शैली सुंदर एवं इसमें प्राकृतिक सौंदर्य का समावेश अत्यधिक सुखद एवं शांति प्रदान करें वाला होता है ।
हालांकि उद्यान कि इस शैली का विकास जापान में हुआ है, परंतु जापानी उद्यान (japanese garden) की उत्पत्ति प्राचीन काल में भारत में हुई थी तथा कालांतर में अपने जन्म स्थान से लुप्त हो गई ।
जापानी उद्यान शैली क्या है? | styles of Japanese garden in hindi
जापानी उद्यान शैली — हालांकि जापानी उद्यान प्राकृतिक प्रारूप या लैंड स्केप गार्डन प्रकार के होते हैं, तथापि इनकी शैली एक भिन्न विशेषताएं रखती है ।
इसीलिए जापानी उद्यान शैली विशेष विधि के रूप में विश्व विख्यात है ।
जापानी लैंड स्केप गार्डन्स शैली संसार के लगभग सभी देशों में अपनायी जा रही है ।
ये भी पढ़ें :-
उद्यान विज्ञान एवं उसकी शाखाएं
अलंकृत बागवानी किसे कहते है
बागवानी का क्या महत्व है
जापानी उद्यानों के उदाहरण -
- रोशनारा उद्यान दिल्ली
- बुद्ध जयंती उद्यान दिल्ली
- लोदी उद्यान दिल्ली
- पूसा संस्थान उद्यान दिल्ली
जापानी उद्यान पूरी जानकारी | Japanese Garden In Hindi
जापानी उद्यानों का मुख्य ध्येय सुंदर दृश्य वाली उत्पन्न करना होता है ।
जापानी उद्यानों के अनुरूप ही इन के मुख्य अंग जैसे — जल टापू, फूल, पत्थर की लालटेन, जलपात्र, एवं पत्थरों के पायदानों से बने पथ इत्यादि होते हैं ।
ये भी पढ़ें :-
शैल उद्यान क्या है एवं शैल उद्यान की निर्माण विधि
पौधशाला क्या है इसके लाभ एवं उद्देश्य
बागवानी पौधों में कटाई छटाई (कृन्तन)
जापानी उद्यान कितने प्रकार के होते हैं?
जापानी उद्यान मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं -
- पहाड़ी उद्यान (Hill Garden)
- समतल उद्यान (Flat Garden)
- चाय उद्यान (Tea Garden)
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on March 1, 2021.