बीज नमूना क्या होता है एवं बीज का नमूना लेने की कोन कोन सी विधियां होती है
बीज नमूना या प्रतिदर्श (seed sample in hindi) बीज परीक्षण में बीज नमूने की गुणता ही ज्ञात होती है तथा इसे ही बीज ढेर की गुणता का निर्धारण मान माना जाता है, क्योंकि बीज नमूना उसका प्रतिनिधित्व करता है ।
हालांकि बीज के नमूने (seed sampling in hindi) की मात्रा नगण्य होती है तथापि यदि नमने को यथार्थरूप से लिया गया है ।
ये भी पढ़ें
बीज ओज क्या है इसे प्रभावित करने वाले कारक एवं बीज ओज परीक्षण की विधियां
बीज प्रमाणीकरण से आप क्या समझते है एवं बीज प्रमाणीकरण के उद्देश्य
बीज परीक्षण क्या है इसके उद्देश्य, महत्व एवं बीज परीक्षण करने की विधियां
बीज नमूना क्या है — परिभाषा (defination of seed sampling in hindi)
बीज नमूना की परिभाषा — “बीज नमूना बीज की वह उचित मात्रा होती है जिस पर सभी परीक्षण पूरे किये जा सके तथा जिसमें सब घटक उस अनुपात में उपस्थित हो जितने की सम्पूर्ण बीज ढेर में उपस्थित होते है ।”
ये भी पढ़ें
बीज संसाधन क्या है इसके सिद्धांत एवं बीजों का भण्डारण कैसे किया जाता है
शुद्ध बीज क्या है, बीज कितने प्रकार के होते है एवं बीज की अनुवांशिक शुद्धता
भारत में बीज उत्पादन का महत्व एवं बीज प्रौद्योगिकी का क्षेत्र
बीज का नमूना लेने की विधियां (Method of Seed Samplirg in hindi)
सैद्धान्तिक रूप से किसी बीज ढेर (seed lot) में से नमूना अलग — अलग स्थानों से यादृच्छिक रूप से लिया जाता है ।
इस प्रकार एकत्रित बीज को अच्छी प्रकार मिश्रित करके या दृच्छिक विधि द्वारा थोड़े नमूने प्राप्त किये जाते हैं ।
नमूना लेने के कार्य में प्रशिक्षित एवं अर्हता प्राप्त व्यक्ति द्वारा ही नमूना लेना चाहिये ।
नमूना लेने के लिए बीज ढेर को इस प्रकार व्यवस्थित करना चाहिये । जिससे प्रत्येक बीज यात्र या ढेर के प्रत्येक भाग तक सरलता से पहुंचा जा सके ।
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on January 10, 2021.