बीज परीक्षण क्या है इसके उद्देश्य, महत्व एवं बीज परीक्षण करने की विधियां
बीज की गुणवत्ता के निर्धारण एवं मूल्यांकन के लिए किए जाने वाले सभी परीक्षणों को बीज परीक्षण (seed testing in hindi) कहा जाता है ।
किस्म की अनुवांशिक शुद्धता, अंकुरण क्षमता, भौतिक शुद्धता एवं आद्रता जैसे बीज गुणों की पहचान प्रयोगशाला परीक्षण विधियों के आधार पर की जा सकती है ।
बीज परीक्षण क्या है, इसकी परिभाषा लिखिए? (Defination of seed testing in hindi)
ये भी पढ़ें
बीज ओज क्या है इसे प्रभावित करने वाले कारक एवं बीज ओज परीक्षण की विधियां
बीज नमूना क्या होता है एवं बीज का नमूना लेने की कोन कोन सी विधियां होती है
बीज प्रमाणीकरण से आप क्या समझते है एवं बीज प्रमाणीकरण के उद्देश्य
बीज परीक्षण की परिभाषा — “बीज की गुणवत्ता के परीक्षण के प्रक्रम को ही बीज परीक्षण (seed testing in hindi) कहते है ।”
“ The process of testing the quality of seed is known as seed testing.”
इसके अंतर्गत बीज की भौतिक शुद्धता, अनुवांशिक शुद्धता, जीवन क्षमता, अंकुरण क्षमता, स्वास्थ्य, रंग, रूप, आद्रता, बीज, ओज, सहिष्णुता, यांत्रिक क्षति इत्यादि परीक्षण के जाते है ।
यह परीक्षण बीज प्रमाणीकरण (seed certification in hindi) के लिए आवश्यक होते है ।
परीक्षणों के आधार पर जो बीज निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होता है, उसे उच्च गुणवत्ता वाला बीज (seed in hindi) कहा जाता है ।
ये भी पढ़ें
बीज संसाधन क्या है इसके सिद्धांत एवं बीजों का भण्डारण कैसे किया जाता है
शुद्ध बीज क्या है, बीज कितने प्रकार के होते है एवं बीज की अनुवांशिक शुद्धता
भारत में बीज उत्पादन का महत्व एवं बीज प्रौद्योगिकी का क्षेत्र
बीज परीक्षण के उद्देश्य (Purpose of seed testing in hindi)
सन् 1924 में अन्तर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ (International seed testing association — ISTA) की स्थापना की गई ।
बीज परीक्षण का चरम उद्देश्य किसी भी प्रतिदर्श (sample) में से ऐसे बीजों का अनुपात निर्धारित करना है जो खेत की इष्टतम परिस्थितियों के अंतर्गत सामान्य पौधे उत्पन्न करने में समर्थ हो ।
बीज के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए इस बात पर बल दिया गया है कि बीजों की गुणता के निर्धारण के लिए कुछ परिणामों की समांगता तथा यथार्थता के लिए कुछ आवश्यक निर्देशों का पालन करना अभीष्ट होगा ।
अंतर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ ने बीज परीक्षणों के लिए एक समान अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र जारी करने का प्रस्ताव किया ।
अंतर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ ने बीजों की गुणवत्ता के उत्थान में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on January 20, 2021.