बीज संसाधन क्या है इसके सिद्धांत एवं बीजों का भण्डारण कैसे किया जाता है
बीज संलवन (हार्वेस्टिंनग) से बीज बोने तक बीज की गुणवत्ता को अनुरक्षित रखने वाली प्रक्रियाओं को बीज संसाधन (seed processing in hindi) कहते है ।
बीज संसाधन क्या है इसकी परिभाषा (defination of seed processing in hindi)
ये भी पढ़ें
भारत में बीज उत्पादन का महत्व एवं बीज प्रौद्योगिकी का क्षेत्र
शुद्ध बीज क्या है, बीज कितने प्रकार के होते है एवं बीज की अनुवांशिक शुद्धता
बीज प्रमाणीकरण से आप क्या समझते है एवं बीज प्रमाणीकरण के उद्देश्य
बीज संसाधन की परिभाषा — सस्य संलवन (हार्वेस्ट) के पश्चात् बीज को सुखाना, सफाई करना, श्रेणीकरण, उपाचारित करना एवं भण्डारण इत्यादि प्रमुख क्रियायें होती है, जिनसे बीज एवं खाद्यान्नों को खराब होने से बचाया जा सकता है तथा उनकी ओज, जीवन क्षमता, अंकुरण क्षमता इत्यादि का सफलतापूर्वक अनुरक्षण किया जा सकता है ।
बीज संसाधन के सिद्धांत एवं चरण (principals of seed processing in hindi)
ये भी पढ़ें
बीज नमूना क्या होता है एवं बीज का नमूना लेने की कोन कोन सी विधियां होती है
बीज परीक्षण क्या है इसके उद्देश्य, महत्व एवं बीज परीक्षण करने की विधियां
बीज ओज क्या है इसे प्रभावित करने वाले कारक एवं बीज ओज परीक्षण की विधियां
बीज संसाधन के निम्नलिखित सिद्धान्त होते है -
बीज की प्राप्ति ( Receiving Seed )
अनुकूलन ( Conditioning )
बीज सुखाना ( Seed Drying )
बीज सफाई ( Seed Cleaning )
पृथक्करण व श्रेणीकरण ( Separation and Grading )
बीज सम्मिश्रण ( Sed Blending )
बीजोपचार ( Seed Treatment )
बोराबंदी ( Bagging )
भंडारण ( Storage )
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on February 10, 2021.