भारत में पाई जाने वाली देसी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण

Agriculture Studyy
3 min readSep 25, 2020

--

भारत में पाई जाने वाली देसी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण ( indian desi cow breeds and identity characters)

भारतीय देसी गाय की नस्लों की पहचान (indian desi cow breeds and identity) सरल है, इनमें कूबड़ (Humped) पाया जाता है, जिसके कारण ही इन्हें कूबड़ धारी भारतीय नस्लें (Humped or Zebu Breeds) भी कहा जाता है, अथवा इन्हें प्राय: देसी नस्ल (desi cow) के नाम से ही पुकारा जाता है।

भारत में पाई जाने वाली देसी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण

भारतीय देसी गाय का वैज्ञानिक नाम ( Indian Desi Cow Scientific Name )

गाय का वैज्ञानिक नाम — ‘बोस इंडिकस Bose Indicus’

भारतीय देसी गाय की नस्लों की संख्या ( Number Of Indian Desi Cow Breeds )

भारत में देसी गाय (desi cow) की लगभग 30 नस्लें तथा मान्यता प्राप्त लगभग 28 भारतीय देसी गाय की नस्लें पाई जाती है ।

इनके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रीय एवं नई विकसित भारतीय देसी गाय की नस्लें (indian desi cow breeds) भी है, जिनका विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं है ।

भारतीय देसी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण ( Indian Desi Cow Breeds Identity Characters )

भारत में विभिन्न भागों की जलवायु के अनुसार पशुओं की शारीरिक बनावट एवं गठन में विभिनता देखने को मिलती है।

इन्हे भी देखें

पशुपालन की जानकारी ( Animal husbandry in hindi )

पशुधन की जानकारी ( Livestock in hindi )

पशुपालन संबंधित योजनाएं एवं उनके लाभ

पशुधन बीमा योजना की पूरी जानकारी

भारतीय गो-पशुओं की नस्लों के नाम

भारत में देसी गाय कि लगभग 28 नस्लें है, भारतीय देसी गाय की नस्लों (Indian Desi Cow Breeds) को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया है- दुधाारु, भारवाही एवं द्विकाजी नस्लें

( 1 ) दुधारू नस्लें (Milch Breeds)

( i ) साहिवाल
( ii ) लाल सिंधी या सिंधी
( iii ) गिर

( 2 ) भारवाही नस्लें (Draught Breeds)

( i ) अमृत महल
( ii ) खिल्लारी
( iii ) हल्लीकर
( iv ) कंगायम, कंगनाड़ या कोन्गू
( v ) नागौरी या नागौड़
( vi ) मालवी, मन्थनी या महादेवपूरी
( vii ) गंगातीरी या‌ शाहाबादी
( viii ) पंवार
( viiii ) खीरीगढ़‌
( x ) केनकथा या कैनवरिया
( xi ) सीरी या त्रभुम
( xii ) बरगुर

( 3 ) द्विकाजी अथवा द्विप्रयोजनीय नस्लें (Dual Breeds)

( i ) देवनी
( ii ) हरियाणा
( iii ) मेवाती या कोसी
( iv ) थारपारकर
( v ) कॉकरेच
( vi ) कृष्णा घाटी
( vii ) अंगोल या ओंगोल या नेल्लोर
( viii ) राठ या राठी
( viiii ) गोलाओं
( x ) निमाड़ी या खारगोनी

इन्हें भी देखें

भारतीय देसी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण

विदेशी गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण

देसी गाय ओर विदेशी गाय की नस्लों‌ में अंतर

भारत में पाई जाने वाली देसी दुधारू गाय की नस्लें एवं उनकी पहचान के लक्षण

भारतीय देसी दुधारू गाय की नस्लें ( Indian Desi Cow Milch Breeds ) इन दुधारू नस्लों के पशुओं का शरीर भारी, गलकम्बल तथा मुतान लटके हुए और सींग सिर के दोनों और निकल कर प्राय: मुड़े हुये होते हैं ।

साहीवाल, लालसिन्धी एवं गिर इस समूह की प्रमुख भारतीय देसी नस्लें है । इस वर्ग की गायें अधिक दूध देने वाली होती हैं, बैल कृषि कार्यों के लिये सुस्त होते हैं ।

…आगे पढ़ें

By — Agriculture Studyy

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet