मौसम और जलवायु में 10 प्रमुख अन्तर क्या हैं समझाएं| difference between weather and climate in hindi | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
2 min readNov 23, 2022

--

किसी स्थान विशेष पर समय विशेष की अल्पकालीन वायुमंडलीय दिशाओं के योग को उस स्थान का मौसम (weather in hindi) कहते हैं, जबकि किसी स्थान या प्रदेश की दीर्घकालीन वायुमंडलीय दशाओं के औसत को जलवायु (climate in hindi) कहा जाता है ।

मौसम और जलवायु में 10 प्रमुख अन्तर क्या हैं समझाएं| difference between weather and climate in hindi | Agriculture Studyy

मौसम की परिभाषा और प्रभावित करने वाले कारक

मौसम की परिभाषा और प्रभावित करने वाले कारक
मौसम वायुमंडल के अंतर्गत होने वाला एक दैनिक परिवर्तन है जो वायुमंडल की निचली परत में होता है, इस प्रकार से मौसम किसी स्थान की वायुमंडलीय अल्पकालीन अवस्था है ।

ये भी पढ़ें :-

वर्षा/वर्षण — अर्थ, परिभाषा एवं वर्षा के प्रकार लिखिए

मौसम विज्ञान क्या हैं कृषि मौसम विज्ञान का क्षेत्र एवं सम्बन्ध लिखिए

बागवानी फसलों के लिए उचित जलवायु क्षेत्र

मौसम को हम निम्न प्रकार से भी परिभाषित कर सकते हैं -

“किसी स्थान विशेष या समय विशेष में पाई जाने वाली वायुमंडल की भौतिक अवस्था को मौसम कहते हैं।”

“The physically stage of the atmosphere at a given place and time is refered do as weather.” — Palaniappan S.P

इस प्रकार से मौसम शब्द एक छोटे क्षेत्र जैसे किसी स्थान विशेष, गांव, शहर अथवा जिले के कुछ समय अथवा पूरे दिन की मौसम में परिवर्तन को दर्शाता है ।

जैसे हम कहते हैं, कि आज बड़ा गर्म दिन है, आज बड़ी ठंड है आदि ।

मौसम संबंधी उदाहरण निम्नलिखित है -

  • गर्म दिन
  • वर्षा का दिन
  • ठंडा दिन
  • भारी लू आदि का दिन ।

ये भी पढ़ें :-

अपवाह किसे कहते है यह प्रकार कितने प्रकार का होता है, इसकी विधियां

भारत के जल संसाधन (Water resources in hindi)

प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources in hindi)

मौसम और जलवायु में प्रमुख अंतर क्या है -

  • किसी स्थान पर विशेष समय की अल्पकालिक वायुमंडलीय दशाएं उस स्थान का मौसम कहलाती है, जबकि किसी स्थानीय प्रदेश की दीर्घकालिक वायुमंडल के दशक के औसत को जलवायु कहते हैं ।
  • मौसम अल्प समय में बदल जाता है जबकि जलवायु में परिवर्तन एक लंबी अवधि नहीं होता है ।
  • एक स्थान पर एक ही दिन में मौसम कई बार बदल सकता है अतः कई प्रकार का हो सकता है जब भी जलवायु किसी स्थानीय प्रदेश में एक ही प्रकार की होती है अतः बदलती नहीं है ।
  • मौसम अल्पकालिक होता है जब की जलवायु 31 वर्षों की वायुमंडलीय घटनाओं का औसत होती है आधार मौसम का औसत होती है ।

Read more...

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet