मौसम विज्ञान (metrology in hindi) क्या हैं कृषि मौसम विज्ञान का क्षेत्र एवं सम्बन्ध लिखिए | Agriculture Studyy

Agriculture Studyy
2 min readNov 22, 2022

--

मनुष्य निरंतर मौसम संबंधित रहसयों के उद्घाटन में प्रयत्नशील रहा है इसीलिए आजकल मौसम विज्ञान (metrology in hindi) संबंधित विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है ।

मौसम विज्ञान (metrology in hindi) क्या हैं कृषि मौसम विज्ञान का क्षेत्र एवं सम्बन्ध लिखिए | Agriculture Studyy

मौसम विज्ञान का अर्थ एवं परिभाषा | defination of metrology in hindi

मौसम विज्ञान (meterology in hindi) शब्द की उत्पत्ति ग्रीक दार्शनिक अरस्तू की पुस्तक मेट्रोलाजिका (meterologica) से हुई, जिसका अर्थ ऊपर की वस्तुओं का अध्ययन एवं विवेचना है ।

अरस्तू की यह पुस्तक ईसा से 350 वर्ष पूर्व लिखी गई थी । इस पुस्तक में सम्पूर्ण विश्व का पाँच जलवायु क्षेत्रों में विभाजन किया गया था ।

ये भी पढ़ें :-

मौसम और जलवायु में प्रमुख अन्तर क्या हैं

वर्षा/वर्षण — अर्थ, परिभाषा एवं वर्षा के प्रकार

बागवानी फसलों के लिए उचित जलवायु क्षेत्र

कृषि मौसम विज्ञान agro-metrology in hindi -

कृषि मौसम विज्ञान को संक्षिप्त में Agro-met या agrometerology (कृषि मौसम विज्ञान) भी कहते हैं इसे ही कृषि जलवायु विज्ञान भी कहा जाता है । इसके अन्तर्गत कृषि से सम्बन्धित विभन्न मौसमी अवस्थाओं का अध्ययन किया जाता है ।

कृषि एवं मौसम विज्ञान का सम्बन्ध | agriculture and metrology in hindi

कृषि एवं मौसम का अटूट सम्बन्ध है इन्हें एक दूसरे से पृथक कर नहीं देखा जा सकता कृषि को ‘मानूसन का जुआ’ भी कहा जाता है ।

फसलों की वृद्धि एवं विकास का मौसम से अटूट नाता है, मौसम के द्वारा ही बीज की बुआई, खेत की तैयारी एवं खेत की कटाई ही नहीं अपितु कटाई के उपरांत की जाने वाली क्रियाएँ भी प्रभावित होती हैं ।

इस प्रकार से जलवायु सम्बन्धी विभिन्न कारकों एवं उनका कृषि एवं फसलोत्पादन पर प्रभाव की जानकारी अच्छी कृषि के लिए नितान्त आवश्यक है ।

ये भी पढ़ें :-

अपवाह किसे कहते है यह प्रकार कितने प्रकार का होता है, इसकी विधियां

भारत के जल संसाधन (Water resources in hindi)

प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources in hindi)

कृषि को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले मौसम एवं जलवायु सम्बन्धी महत्वपूर्ण कारक निम्न प्रकार हैं -

  • सूर्य का प्रकाश
  • तापक्रम
  • आर्द्रता
  • वर्षा
  • ओला
  • पाला
  • वायु

मौसम एवं जलवायु संबंधी कारक

मौसम एवं जलवायु सम्बन्धी विभिन्न कारकों का कृषि क्रियाओं एवं कृषि उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ता है, इन मौसम एवं जलवायु सम्बन्धी कारकों का अध्ययन हम निम्न शीर्षको में कर सकते हैं -

  • तापमान ( Temperature )
  • सूर्य प्रकाश ( Sunlight )
  • आर्द्रता ( Moisture )
  • तुषार / पाला ( Frost )
  • वर्षा ( Rainfall )
  • सूखा ( Draught )
  • हिमपात ( Snow Fall )
  • वायु एवं वायुराशियाँ ( Air and Airmasses )

Read more...

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet