वनस्पति विज्ञान एवं उसकी शाखाएं ( Botany and its branches in hindi )

Agriculture Studyy
2 min readMay 16, 2020

--

वनस्पति विज्ञान विषय का परिचय एवं इसकी शाखाओं का अध्ययन ( Introduction to the subject of botany and study of its branches )

Botany in hindi

वनस्पति विज्ञान का परिचय ( Introduction to Botany )

जैसे — जैसे मनुष्य में बुद्धि विकसित होती गई उसने अपने आस — पास की वस्तुओं , घटनाओं , चमत्कारों के रहस्यों की खोज की तथा उनके बारे में ज्ञान प्राप्त किया ।

इस प्रकार प्राप्त ज्ञान को क्रमबद्ध कर , निरीक्षण व परीक्षण द्वारा निश्चित सिद्धान्त में बदला , ऐसा ज्ञान विज्ञान कहलाता है ।

वनस्पति विज्ञान का अर्थ ( Meaning of botany )

अंग्रेजी के शब्द ‘ Science ‘ की उत्पत्ति लेटिन भाषा के शब्द ‘ Scire ‘ से हुई है जिसका अर्थ होता है ‘ जानना ।

इसी शब्द से मिलता — जुलता दूसरा शब्द ‘ Scientia ‘ है जिसका अर्थ है ‘ ज्ञान ‘ ।

हिंदी भाषा की दृष्टि से ‘ विज्ञान ‘ , ‘ विज्ञ ‘ से बनाया गया है जिसका अर्थ है ज्ञानवान् ।

उपर्युक्त का अर्थ यह भी हुआ कि सभी प्राकृतिक शक्तियाँ , वस्तुयें अथवा वह सब कुछ जो हम देख सकते हैं अथवा अनुभव कर सकते हैं , विज्ञान का विषय हो सकता है ।

वर्तमान में तो प्राकृतिक विज्ञान के अतिरिक्त सामाजिक विज्ञानों ( Social Sciences ) जैसे नागरिक शास्त्र , आदि तथा अमूर्त विज्ञान जैसे गणित आदि भी विज्ञान की श्रेणी में माने जाने लगे हैं ।

प्रकृति की बात करें तो संसार में जीवित और निर्जीव ( living and non — living ) दो ही प्रकार की वस्तुयें मिलती हैं ।

निर्जीव वस्तुओं तथा अनेक प्रकार की प्राकृतिक शक्तियों आदि के विज्ञान के अनेक क्षेत्र हो सकते हैं जिन्हें सम्मिलित रूप में भौतिक विज्ञान ( Physical Sciences ) कहते हैं ।

इनमें भौतिकी ( Physics ) , रसायन विज्ञान ( Chemistry ) , भूविज्ञान ( Geology ) , खगोल विज्ञान ( Astronomy ) आदि सम्मिलित हैं ।

वनस्पति विज्ञान की परिभाषा ( Definition of Botany )

“ विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत पादपों ( वनस्पतियों ) का अध्ययन किया जाता है, वनस्पति विज्ञान कहलाता है। “

वनस्पति विज्ञान की शाखायें ( Branches of botany ) -

वनस्पति विज्ञान की दो प्रमुख शाखायें हैं -

( क ) शुद्ध या मौलिक वनस्पति विज्ञान ( pure botany ) -

वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पौधों का प्राकृतिक रूप से अध्ययन किया जाता है ।

( ख ) व्यावहारिक या अनुप्रयुक्त वनस्पति विज्ञान ( applied botany ) -

इस शाखा में पौधों का अध्ययन मानव जाति की भलाई तथा उन्नति के लिए करते हैं ।

मौलिक वनस्पति विज्ञान व्यावहारिक वनस्पति विज्ञान का आधार है।

अत : पहले मौलिक ( शुद्ध ) वनस्पति विज्ञान का अध्ययन ही किया जाना आवश्यक होता है ।

...आगे पढ़ें

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet