वनों के लाभ — प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ( Benefits of forest in hindi )
भारत में वनों के महत्व के साथ साथ ही, भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में वनों के लाभ कई लाभ है।
राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में वनों से होने वाले लाभ को दो भागों में बांटा गया है : — प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष ।
वन सकल प्राणी जगत को विविध रूप, प्रकार एवं व्यवस्था से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में भोजन प्रदान कर उनके प्राणाधार हैं, पोषक हैं ।
वनों से होने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ?
वनस्पति एवं जीव — जन्तु परस्पर निर्भर हैं । विशेष रूप से मानव एवं वनों का सम्बन्ध उच्चकोटि का सम्बन्ध है ।
ये भी पढ़ें
वनों से हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में अनेक लाभ प्राप्त करते हैं, जैसे — प्रत्यक्ष लाभ स्वरूप हम वनों से इमारती काष्ठ, जलाऊ ईंधन, पशुओं के लिए चारा, गोंद, लाख, फल, जड़ी — बूटियाँ आदि प्राप्त करते हैं तो अप्रत्यक्ष रूप में वन वर्षा, बाढ़ की रोकथाम करते हैं, सुन्दर अभयारण्य एवं आकर्षक पर्यटक स्थल देते हैं ।
बदले में हम वनों को भारी मात्रा में विषैली कार्बनडाईऑक्साइड देते हैं जिसे वन अपने भोजन के लिए प्रयोग करके पुन: हमें जीवनदायनी ऑक्सीजन दे देते हैं ।
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on October 20, 2020.