शुद्ध बीज क्या है, बीज कितने प्रकार के होते है एवं बीज की अनुवांशिक शुद्धता

Agriculture Studyy
2 min readDec 20, 2020

--

यहां बीज (seed in hindi) का तात्पर्य दानों तथा उन अन्य प्रवध्र्यो से है जिनका उपयोग फसल उगाने के लिए किया जाता है ।

उदाहरण के लिए — फसल उगाने के लिए उपयोग किए जाने वाले आलू के कन्द या गन्ने के तने बीज है ।

परंतु खाने के लिए उपयोग किए जाने वाले आलू के कन्द, गेहूं, जौ, चना, मटर आदि के दाने बीज (seed in hindi) नहीं है ।

बीज या शुद्ध बीज क्या है? What is seed in hindi

उन्नत बीज उन्नत किस्मों के शुद्ध वह स्वस्थ बीज को कहते है ।

किसान को साधारणतया प्रमाणित बीज दिया जाता है ।

केवल उसी किस्म को प्रमाणित बीज उत्पादित किया जा सकता है, जो कि किसी केंद्रीय या प्रादेशिक किस्म विमोचन समिति द्वारा विमोचन हो और जिसकी की अधिसूचना या नोटिफिकेशन जारी हो चुकी हो ।

बीज क्या है : अर्थ एवं परिभाषा (Meaning & defination of seed in hindi)

ये भी पढ़ें

भारत में बीज उत्पादन का महत्व एवं बीज प्रौद्योगिकी का क्षेत्र

बीज प्रमाणीकरण से आप क्या समझते है एवं बीज प्रमाणीकरण के उद्देश्य

बीज की परिभाषा defination of seed in hindi

पादप प्रजनन का मुख्य उद्देश्य फसलों की उन्नत किस्में का विकास करना है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके ।

ऐसा होना तभी संभव है, जब की उन्नत किस्मों के बीज किसानों को खेती के लिए उपलब्ध हो ।

बीज की परिभाषा“वे सभी दाने बीज कहलाते है, जिनका उपयोग फसलों को उगाने के लिए किया जाता है, जैसे — गेहूं, धान, मक्का आदि ।”

ये भी पढ़ें

बीज नमूना क्या होता है एवं बीज का नमूना लेने की कोन कोन सी विधियां होती है

बीज परीक्षण क्या है इसके उद्देश्य, महत्व एवं बीज परीक्षण करने की विधियां

बीज या शुद्ध बीज की क्या विशेषताएं होती है?

कार्यात्मक पादप प्रजनन का ध्येय अच्छी उन्नत किस्मों का विकास करना है ।

उन्नत किस्मों का उत्पादन पादप प्रजनन विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित पादप प्रजनन की विधियों से किसानों तथा उपभोक्ताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया जाता है ।

शुद्ध बीज की विशेषताएं (characteristics of pure seed in hindi)

ये भी पढ़ें

बीज संसाधन क्या है इसके सिद्धांत एवं बीजों का भण्डारण कैसे किया जाता है

बीज ओज क्या है इसे प्रभावित करने वाले कारक एवं बीज ओज परीक्षण की विधियां

अच्छी किस्मों की उत्तमता — जहां तक संभव हो सके, निम्नलिखित गुणों में होनी चाहिए ।

हेज इमर एवं स्मिथ (1955) के अनुसार -

1. स्थान तथा भूमि की अनुकूलता ( Adaptability of the soil and locality )
2.शुद्ध प्रकार ( Pure type )
3. उपज योग्यता ( Yielding ability )
4. इच्छित कृषि गुण ( Desirable agronomical characters )
5. रोग तथा कीट प्रतिरोधकता ( Disease and insect resistance )
6. विशेष गुणों के लिए गुणवत्ता ( Quality for particular characters )

... आगे पढ़ें

Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on December 20, 2020.

--

--

Agriculture Studyy
Agriculture Studyy

Written by Agriculture Studyy

Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein https://www.agriculturestudyy.com

No responses yet