सहकारी खेती ( Co — operative farming )
सहकारी खेती किसे कहते है इसके क्या लाभ है यह कितने प्रकार की होती है ( What is co — operative farming, what are its benefits, how many types of it are )
सहकारी खेती का अर्थ ( Meaning of Co — operative Farming )
सहकारी खेती का अर्थ एक ऐसी प्रणाली ( पद्धति ) से है जिसके अन्तर्गत कृषकों द्वारा अपनी भूमि पर स्वामित्व रखते हुए , स्वेच्छापूर्वक कुछ या सभी कृषि कार्य संयुक्त रूप से किये जाते हैं ।
कृषक अपनी जी भूमि , पूँजी तथा श्रम को एकत्रित करते हैं । भूमि को एक इकाई मानकर निर्वाचित प्रबन्ध के निर्देशन में संसुक्त रूप से कृषि की जाती है ।
लाभ के एक भाग का विभाजन , प्रत्येक कृषक सदस्य द्वारा प्रदत्त भूमि — मूल्य ( Land Value ) के आधार पर होता है तथा शेष लाभ को कृषकों द्वारा श्रम के अनुपात में बाँटा जाता है ।
यदि कृषक पूर्ण सहकारी कृषि करने को तैयार नहीं हैं तो एक विशेष सहकारी संगठन जैसे — सहकारी क्रय , सहकारी विक्रय या सहकारी उन्नत कृषिको अपनाकर सहकारिता के लाभ प्राप्त कर सकता है ।
अत : सहकारी खेती एक ऐसी निजि जिसमें कुछ किसान स्वेच्छा से संगठित होकर , समानता के आधार पर समान हितों की गर्ति के लिए अपनी — अपनी भूमि मिलाकर सामूहिक रूप से खेती करते हैं ।
सहकारी खेती की परिभाषा ( Defination of Co — operative Farming )
“ सहकारी खेती का तात्पर्य उस संगठन से है , जिसमें किसान परस्पर लाभ के उद्देश्य से स्वेच्छापूर्वक अपनी भूमि , श्रम , पूंजी को एकत्रित करके सामूहिक रूप से खेती करते हैं ।”
“ सहकारी कृषि का अर्थ अनिवार्य रूप से भूमि को मिलाना और संयक्त रूप से कृषि कार्य एवं प्रबन्ध करना है । “
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on January 1, 2020.