सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) क्या है इसके उद्देश्य, विशेषताएं एवं महत्व व कार्य क्षेत्र
सिल्वीकल्चर (silviculture in hindi) वनों एवं वन्य संसाधनों के विकास तथा गुणवत्तावर्धन का विज्ञान एवं कला है ।
सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन)यह एक कला है, कि इसमें वनों की खूबसूरती एवं स्वास्थ्य को नियंत्रित दशाओं में निखारा व सजाया-संवारा जाता है।
साथ ही सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) एक विज्ञान है, कि इसके अंतर्गत वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधियों का समुचित प्रयोग किया जाता है ।
अर्थात् सिल्वीकल्चर (silviculture in hindi) एक कला एवं विज्ञान दोनों है ।
सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) का अर्थ silviculture meaning in hindi
शाब्दिक रूप से हिंदी शब्द ‘ वन संवर्धन’ अंग्रेजी शब्द ‘ सिल्विकल्चर Silviculture’ का भाषाई रूपांतरण है ।
अंग्रेजी शब्द ‘ सिल्विकल्चर Silviculture’ लैटिन भाषा के शब्द ‘ Silvi’ एवं ‘ Cultura’ की शब्द संयुक्ति है ।
‘ Silvi’ का अर्थ ‘ वन’ है एवं ‘ Cultura’ का अर्थ ‘ खेती’ है, इस प्रकार शाब्दिक रूप में ‘ वनों की खेती’ ही सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) है।
ये भी पढ़ें
कृषि वानिकी (agroforestry in hindi)
सामाजिक वानिकी (social forestry in hindi)
वन किसे कहते है पूरी जानकारी (forest in hindi)
सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) की परिभाषा Silviculture defination in hindi
सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है -
( 1 ) यू० एस० फोरेस्ट सर्विस ( US Forest Service ) के अनुसार,
“वन — संवर्धन वनों एवं वन्य क्षेत्र की स्थापना, विकास, रचना, एवं गुणवत्ता को भू — स्वामी एवं समाज की विभिन्न आवश्यकताओं एवं मूल्यों के अनुसार सतत नियंत्रित करने की कला एवं विज्ञान है ।”
( “Silviculture is the art and science of controlling the establishment, growth, composition, health and quality of forests and woodlands to meet the diverse needs and values of landowners and society on a sustainable basis.” www.fs.fed.us )
सिल्वीकल्चर (वन संवर्धन) में किसका अध्ययन किया जाता है?
सिल्वीकल्चर के अंतर्गत प्राकृतिक वनों की दशा एवं स्थिति को विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संवारना एवं बेहतर करने के बारे में अध्ययन किया जाता है ।
...आगे पढ़ें
Originally published at https://www.agriculturestudyy.com on December 10, 2020.